खूंटी में एक बार फिर व्यवसायियों को जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगी जा रही है। इसी रंगदारी व जान मारने की धमकी से आहत होकर खूंटी का एक व्यवसायी परिवार तीन दिन पूर्व खूंटी छोड़ अपने रिश्तेदार के घर शरण लेने को मजबूर हो गया है। खूंटी में रहते हुए व्यवसायी परिवार ने पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं दिखा पाया। आखिरकार खूंटी छोड़ने के बाद बहुत हिम्मत कर व्यवसायी ने वाट्सएप के जरिए खूंटी पुलिस के पास शिकायत की।
खूंटी पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता से फोन पर बातकर घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। जानकारी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक रंगदार नईम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि उसका साथी कृष्णा सिंह की तलाश में थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
शुक्रवार देर शाम तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। इस संबंध में व्यवसायी द्वारा थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि उसकी थाना के समीप एक दुकान है।
उसी दुकान में 20-25 दिन पूर्व दोनों आरोपी दुकान आकर 5 लाख रंगदारी की मांग करते हुए नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली से उड़ा देने की धमकी दी। इस धमकी के बाद व्यवसायी दुकान बंद कर घर में कैद हो गए।
इसके बाद दोनों रंगदारों ने 24 अगस्त की रात साढ़े सात बजे आजाद रोड स्थित आवास आकर हथियार लहराते हुए रंगदारी की मांग की और मारपीट करने लगे।
साथ ही रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी देते 28 अगस्त की शाम रंगदारी लेने आने की बात कहते हुए चले गए। रंगदारों के घर पहुंच जाने से व्यवसायी का पूरा परिवार घबरा गया और उसी दिन घर छोड़ने का निर्णय ले लिया।
हालांकि व्यवसायी का परिवार 26 अगस्त की रात खूंटी छोड़ कहीं चला गया। तब से ही वे लोग खूंटी से बाहर हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltLn7e
Comments
Post a Comment