स्टॉक होल्डिंग का ई स्टांप 5 से बंद, अब ऑनलाइन आवेदन

स्टॉक होल्डिंग से निकलने वाला ई स्टांप 5 सितंबर से मिलना बंद हो जाएगा। अब निबंधनार्थी घर बैठे ही ई ग्रास के माध्यम से ई-स्टांप निकाल सकेंगे।

यह जानकारी जिला अवर निबंधक बाल्मीकि साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को दस्तावेज लेखक, स्टांप वेंडर व अधिवक्ताओं की बैठक में दी गई। बैठक में स्टॉक होल्डिंग बंद होने के अन्य विकल्पों पर चर्चा की गई।

बैठक में उन्होंने बताया कि ई ग्रास के माध्यम से लोग घर बैठे ही स्टांप कैलकुलेटर की सुविधा का लाभ उठाकर जरूरत के मुताबिक ही स्टांप खरीद सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा दी गई है।

जिला अवर निबंधक ने बताया कि एग्रीमेंट के लिए भी ई निबंधन झार निबंधन डॉट गवर्नमेंट डॉट इन के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया इस माध्यम से पूर्व में स्टांप के लिए बैंक जाना होता था, पर अब आम आदमी भी घर बैठे ही 10 रुपए से 10 लाख रुपये तक के ई - स्टांप प्राप्त कर सकते हैं।

जिला अवर निबंधक बाल्मीकि साहू ने कहा कि जमीन एवं संपत्ति के दस्तावेज वर्षों वर्षों तक संभाल कर रखे जाते है। इसलिए इसके अहमियत को देखते हुए उन्होंने स्टांप वेंडरों को ग्लॉसी पेपर में स्टांप पेपर निकालने का निर्देश दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFvA2P

Comments