6 माह में ही विधानसभा भवन के कई हिस्सों से रिस रहा पानी, अब गुंबद गिरने की आशंका

विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने कहा है कि नया विधानसभा भवन बनाने में कई गड़बड़ियां की गई हैं। यही कारण है कि छह माह में भवन के कई हिस्सों से पानी रिस रहा है। पुस्तकालय भवन की छत के हिस्से भी गिर चुके हैं। गुबंद का निर्माण मशीन से कराया जा रहा है, ऐसे में अब डर इस बात का है कि कहीं निर्माणाधीन गुंबद गिर न जाए।

ऐसा हुआ तो कई माननीय लोगों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए पूरे मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दी जाएगी। प्राक्कलन समिति के सभापति दीपक बिरुवा ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों ने दौरा कर विधानसभा भवन में गड़बड़ियों का जायजा लिया। ताकि उसे ठीक किया जा सके। इससे पहले समिति ने बैठक की।

भवन निर्माण के सचिव नेे अब तक नहीं दी रिपोर्ट
सभापति बिरुवा ने बताया कि पिछले दिनों विधानसभा परिसर में पुस्तकालय कक्ष की फॉल्स सीलिंग टूट कर नीचे गिर गई थी। इसके अलावा बरती गई अन्य अनियमितताओं को लेकर भवन निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी गई थी। कुछ सवालों के जवाब भी देने को कहा गया था, लेकिन विभाग के प्रधान सचिव ने अब तक रिपोर्ट नहीं दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Water is seeping from many parts of the assembly building within 6 months, now the dome is expected to fall


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QwuSsG

Comments