
सरफराज कुरैशी, रांची जिला में कोरोना मरीजों के मामले दिनों दिन-बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए अब शहर के विभिन्न इलाकों में विशेष कैंप लगाने की तैयारी जिला प्रशासन ने की है। शहर के जिन इलाकों में लगातार मरीज मिल रहे हैं, वहां के अलावा घनी आबादी वाले इलाके में भी कैंप लगाए जाएंगे। इसके तहत शहर के आठ स्थानों को कैंप लगाने के लिए चिह्नित किया गया है। बुधवार से यहां नियमित रूप से कैंप लगेगा।
प्रत्येक कैंप में रोजाना 250 से अधिक सैंपल कलेक्ट होंगे। मतलब हर दिन 2000-2500 सैंपल यहां कलेक्ट होंगे। सुबह 9 बजे से कैंप में सैंपल लेने का कार्य शुरू हो जाएगा। शहर के जिन आठ स्थानों में कैंप बनाया जा रहा है, यह स्ट्रैटिक रहेगा। मतलब इन स्थानों पर तब तक कैंप रहेगा, जब तक यहां आने वालों की संख्या कम न हो जाए। इसके बाद दूसरे इलाकों में कैंप लगाया जाएगा।
अब लोगों के घर के नजदीक मिलेगी जांच की सुविधा...
कोरोना जांच के लिए रिम्स और सदर अस्पताल में हर दिन लोगों की लंबी कतार लग रही है। अपनी बारी के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इस कारण बहुत से लोग काेरोना जांच से कतरा रहे हैं। ऐसे में शहर के विभिन्न इलाकों में कैंप लगाए जाने से उन्हें घर के नजदीक जाकर सैंपल देने में आसानी होगी। इससे जहां आम लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं रांची में सैंपल टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ेगी।
इन जगहों पर लगेगा जांच शिविर
शहीद चौक स्थित जिला स्कूल
हरमू में स्वागत बैंक्वेट हॉल
रातू रोड में क्राउन पब्लिक स्कूल
धुवा में जगन्नाथपुर क्लब (गोलचक्कर)
बरियातु में राजकीय मध्य विद्यालय
चुटिया के तरूण विकास मध्य विद्यालय
कोकर में रामलखन सिंह यादव कॉलेज डोरंडा कॉलेज, रांची
शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए 20 सेंटर... इधर, 1 को रांची जिले में फिर चलेगा रैपिड एंटीजेन टेस्ट ड्राइव
1 सितंबर काे रांची जिले में एक बार फिर रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव चलेगा। 18 अगस्त को चलाए गए रैपिड एंटीजेन मास टेस्टिंग ड्राइव की सफलता के बाद अब फिर से एक दिन में 8400 लोगों का टेस्ट करने की तैयारी है। पिछली बार की तरह इस बार भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सेंटर बनाए गए हैं। कैंप में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। सभी केंद्रों पर रांची जिला प्रशासन की मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।
जहां लोग अपने पास के केंद्र पर पहुंच कर काेराेना सैंपल दे सकते हैं। अभियान के सफल संचालन के लिए डीसी छवि रंजन के निर्देशानुसार अलग-अलग केंद्रों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीसी ने लोगों से अपील की है कि अपने पास के केंद्र में सैंपल जमा करवाने के लिए पहुंचें। बिना मास्क पहने टेस्ट सेंटर पर न जाएं, अन्यथा आपको बिना टेस्ट कराए घर लौटना पड़ सकता है।
18 को रांची में पहली बार चला था टेस्टिंग ड्राइव
10101 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया था
9853 की जांच रिपोर्ट निगेटिव थी
248 लोग पॉजिटिव थे
इन केंद्रों पर होगी जांच
सीएमपीडीआई, जिला स्कूल, स्वागत बैंक्वेट हॉल, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, क्राउन पब्लिक स्कूल रातू, वेयर हाउस कांके, प्रखंड कार्यालय रातू, प्रखंड कार्यालय नगड़ी, प्रखंड कार्यालय नामकुम, सीएचसी सिल्ली, सीएचसी अनगड़ा, सीएचसी पिस्का ओरमांझी, 10+2 हाई स्कूल सोसई आश्रम मांडर, बॉयज मिडिल स्कूल बेड़ो, वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज चान्हो, अनुमंडल अस्पताल बुंडू, सीएचसी लापुंग, सीएचसी तमाड़, सीएचसी सोनाहातू।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32TTuBB
Comments
Post a Comment