कोविड अस्पताल में घटिया खाना देने के विराेध में मरीजों ने किया हंगामा

कोविड-19 अस्पताल में घटिया खाना देने को लेकर मरीजों ने किया हंगामा। मरीजों ने खाना लेने से किया इनकार। संक्रमित मरीजों ने बताया कि लगातार तीन दिनों से घटिया खाना दिया जा रहा है। नाश्ते में सुबह चना और गुड़ दिया जाता है। वह भी काफी कम मात्रा में, वही दोपहर को 2 बजे के बाद भोजन दिया जाता है। चावल दाल और सब्जी जो की सिर्फ उबला हुआ है खाने में किसी भी तरह का स्वाद नहीं है।

रात को भी कच्चा रोटी दिया जाता है और दिन का बासी दाल और थोड़ी सी सब्जी दी जाती है। कोविड-19 अस्पताल में संक्रमित मरीजों ने हंगामा कर दिया और खाना लेने से इनकार कर दिया। वहीं मरीजों ने बताया कि छोटे बच्चों को दूध भी नहीं दिया जाता है जिससे बच्चा भूखा रहता है घर से मंगाया हुआ सुखा बिस्किट खा कर किसी तरह दिन गुजर रहे है। वहीं कोविड-19 अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने भी खाना को घटिया बताया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Bhk5s

Comments