
सोनारी नवलखा अपार्टमेंट में ममेरी सास सीमा देवी की हत्या, पत्नी पूनम गुप्ता व ममेरे साला चंदन को गोली मारने के आरोपी निलंबित दारोगा मनोज गुप्ता की घाघीडीह जेल में तबीयत बिगड़ गई है। मनोज के अधिवक्ता ने बाहर इलाज कराने के लिए बुधवार को जिला जज-4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में अर्जी दी है। कोर्ट को भेजे बंदी आवेदन में मनोज की ओर से कहा गया है कि बिना कोर्ट की अनुमति लिए घाघीडीह जेल में डीएसपी आकर जबतक मिल रहे हैं, उन्हें कई तरह से टॉर्चर किया जा रहा है।
निलंबित दारोगा के अधिवक्ता ने कोर्ट में दिया आवेदन
मनोज गुप्ता ने पत्र में लिखा है कि उनके खिलाफ चाईबासा विभागीय कार्रवाई संख्या 31 व 32 /2019 के संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव द्वारा समय-समय पर उनसे पूछताछ की गई है, लेकिन उन्हें किसी प्रकार का मूल कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया था। वह बार-बार संचालक पदाधिकारी से मूल कागजात की मांग करते रहे, जिसके बावजूद उन्हें नहीं दिया गया।
इस वजह से उन्हें क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिना कोर्ट की अनुमति के उनसे 18 मार्च को संचालक पदाधिकारी द्वारा पूछताछ की गई। उन्होंने पूछताछ के लिए कोर्ट से आदेश मांग कर लाने को कहा तो इससे नाराज होकर संचालन पदाधिकारी ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पत्राचार कर दिया। इससे उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YCcKlD
Comments
Post a Comment