सौहार्दपूर्ण तरीके से करमा-मुहर्रम पर्व मनाने का निर्देश

करमा और मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को भदानीनगर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रुप से ओपी प्रभारी बीएन ओझा, प्रशिक्षु पुअनि विक्रम शील, सिद्धांत, सअनि उदय शर्मा उपस्थित थे।

बैठक में ओपी प्रभारी बीएन ओझा ने दोनों पर्व भाईचारगी और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया। कहा कि इस कोरोना काल में सरकार के बताए नियमों का पालन करना है। करमा में सोशल डिस्टेंस का पालन और विसर्जन में कोई नाच-गान नहीं करना है।

वहीं मुहर्रम में समाज के लोगों को जुलूस नहीं निकालना है, न ही मेला लगाना और ताजिया निकालना है। दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। साथ किसी भी अफवाह में ध्यान नहीं देना है।

पुलिस को तुरंत सूचना दे। बैठक अध्यक्षता ओपी प्रभारी ने और संचालन पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने किया। मौके पर रामफल बेदिया, मो. आजाद अंसारी, दिलीप दांगी, सैफुल्ला खालिद, राजेंद्र मुंडा, इमामुल अंसारी, अखिलेश टोप्पो, मोख्तार अंसारी, राजेश महतो, मो जिलानी, जगदीश बेदिया, सरयू मुंडा, हरिलाल बेदिया, मो. कलाम, अब्दुल सफीक, शहजादा तालीम, अलीमाम, मनीष, आयूब, यमुना भोलटा सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Instructions to celebrate Karma-Muharram festival in a cordial manner


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Qwtc2k

Comments