मुहर्रम और करमा पर्व को लेकर शुक्रवार को पतरातू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि मोहर्रम और करमा पर्व पर किसी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।
जुलूस और झांकी निकालने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बैठक के दौरान मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की गई कि अपने घरों में रहकर ही इस पर्व को मनाए। इस अवसर पर पतरातू बीडीओ देवव्रत पाठक ने कहा कि सभी सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए पर्व त्योहार की खुशियां मनाएं।
कहीं भी रहे वहां सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करें। ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे से सभी बच सके। श्रद्धा के साथ मनाए जाने वाले पर्व भी उतने ही फलदाई होते हैं।
वही एसडीपीओ प्रकाशचंद्र महतो ने सभी लोगों से अपील किया कि शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाए।
सरकार के निर्देशों का पालन करें। बैठक में मुख्य रूप से पतरातू सीओ निर्भय कुमार, थाना प्रभारी दुर्गाशंकर मंडल, पार्षद डोली देवी, मुखिया गंगाधर महतो, पंचम मुंडा, बंधन गंक्षू, वीरेंद्र झा, राजू कुमार, देवंती देवी, आरपी पासवान, सुजीत पटेल, दिलीप सिंह, भुनेश्वर सिंह, हामिद अंसारी, इबरार खान, वाहिद अंसारी, शौकत खान, कमालुद्दीन अंसारी, अब्बास अंसारी, एनुल खान, कलीम अंसारी, गुड्डू सिंह, मो अलीम, छोटन राम, सज्जाद नूरी, मनोज ठाकुर, रंजन भगत आदि कई मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFtKir
Comments
Post a Comment