खुले सैलून, मॉल में की गई साफ सफाई, कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी... मॉल में फिर से लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई है

पांच महीने से बंद पड़े शहर के शॉपिंग मॉल, होटल और सैलून शनिवार से खुल गए। मॉल में फिर से लोगों की चहलकदमी शुरू हो गई है। हालांकि पहला दिन दुकानों की साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन में बीता। कुछ ग्राहक भी पहुंचे लेकिन उन्हें इंट्री नहीं दी जा सकी क्योंकि अंदर साफ-सफाई का काम चल रहा था। इसके अलावा कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों को गाइडलाइन के मुताबिक स्पेशल ट्रेनिंग दी गई। सैलूनों और पार्लरों के शटर भी 159 दिन के बाद खुले। कई जगह ग्राहकों की अवाजाही देखी गई और पार्लर संचालक खुश दिखे।
वहीं शहर में मिनी बस और भुइयांडीह स्थित जय प्रकाश नारायण बस टर्मिनल से इंटर डिस्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू करने का फैसला रविवार को रांची में बैठक के बाद लिया जाएगा। बस ओनर्स किराए के निर्धारण, टैक्स माफी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले परिवहन विभाग के सचिव के रवि कुमार ने शनिवार को गाइडलाइन जारी की। बस स्टैंड से झारखंड के विभिन्न स्थानों के लिए हर रोज करीब 250 बसों का परिचालन होता है। इधर, जमशेदपुर बस ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक ने कहा- किराए में बढ़ोतरी नहीं होगी तो बसों का परिचालन घाटे में जाएगा। रांची में बस मालिकों की बैठक में चर्चा की जाएगी।
बस में सफर करने के पहले ये गाइडलाइन
1. बस का परिचालन आधी क्षमता के साथ होगा, दो यात्रियों के बैठने वाले स्थान पर एक यात्री बैठेगा
2. यात्रियों के साथ बस चालक-कंडक्टर मास्क, फेस कवर व ग्लव्स लगाएंगे
3. बस में थर्मल स्कैनर से जांच के बाद इंट्री मिलेगी, यात्री के उतरने के बाद बस कर्मचारी सीट को सैनेटाइज करेंगे
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Jx6x0
Comments
Post a Comment