
कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे जुगसलाई चिकित्सा प्रभारी की गुरुवार की सुबह मौत हो गई। हालांकि उनकी पत्नी कोरोना से बच गई हैं। गुरुवार को इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई, इसके बाद टाटा मोटर्स से डिस्चार्ज कर दिया। चिकित्सा प्रभारी कोरोना मरीजों का इलाज करते-करते हुए पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती किया था, जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उनकी मौत हो गई।
चिकित्सा प्रभारी के पास जुगसलाई क्षेत्र की जिम्मेवारी थी। इनका अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल, डॉ. विमलेश, सौरव चौधरी सहित अन्य थे। चिकित्सा प्रभारी की मौत के बाद सीएस कार्यालय सहित अन्य जगहों पर शोक सभा की गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा फफक-फफक कर होने लगे। कहा- उनकी कमी हमेशा खलेगी।
बिष्टुपुर में पूरा परिवार काेराेना संक्रमित, इनमें दाे बच्चे भी
बिष्टुपुर निवासी एक परिवार के सभी सदस्य गुरुवार काे कोरोना पाॅजिटिव मिले। सिदगोड़ा टाउन हाॅल में चल रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट में परिवार के सभी पांच सदस्यों की जांच की गई। पाॅजिटिव पाए गए लाेगाें में पति-पत्नी व बूढ़ी मां सहित तीन व चार साल के दो बच्चे शामिल हैं। पिछले कुछ दिनों से इन्हें बुखार की शिकायत थी। इसे मौसमी फीवर मानते हुए इलाज कराया। लेकिन बुखार से निजात नहीं मिली। रिपाेर्ट पाॅजिटिव अाने के बाद सभी काे होम आइसोलेशन में भेजा गया है। टाउन हाल में गुरुवार को 137 व्यक्तियों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 27 पाॅजिटिव मिले। इनमें पांच लोग सर्दी-खांसी, बुखार से पीड़ित थे। सभी को कोविड केयर सेंटर अथवा कोविड डेडिकेटर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
टिमकेन कंपनी के और तीन कर्मचारियों पॉजिटिव
टिमकेन कंपनी में संक्रमण बढ़ा है। गुरुवार को तीन कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब टिमकेन में पॉजिटिवों की 17 हो गई है। जबकि एक कर्मचारी की मौत हो चुकी है। कंपनी के टूल रूम में एक कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद प्रबंधन ने तीनों कर्मचारियों को कुछ दिन पूर्व होम क्वारेंटाइन किया था।
2 माह पहले रिटायर हुए केयू के कर्मचारी की मौत
केयू में कार्यरत एक कर्मी की काेराेना से माैत हाे गई है। हालांकि वे करीब दाे माह पहले ही रिटायर हुए थे। पर विवि अभी भी उनकी सेवा ले रहा था। 13 अगस्त काे विवि के स्थापना दिवस पर आयाेजित समाराेह मे उन्हें सम्मानित भी किया था। इस समाराेह में कुलपति प्राे. गंगाधर पांडा समेत विवि के तमाम अधिकारी माैजूद थे। हालांकि जिस दिन समाराेह हुआ उस दिन उनकी तबीयत ठीक थी। इसके बाद इन्हें बुखार आया व धीरे-धीरे स्थिति खराब हाेने लगी। इससे पहले इनका भतीजा संक्रमित मिला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34GHqpO
Comments
Post a Comment