कुजू ओपी में मोहर्रम व करमा पर शांति समिति की बैठक

कुजू ओपी में शुक्रवार को मुहर्रम व करमा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी भरत पासवान ने किया। बैठक के दौरान दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए।

बैठक में ओपी प्रभारी ने लोगों को शांति व्यवस्था के बीच त्योहार मनाने व कोरोना का नियम का पालन करने का निर्देश दिया।

मौके पर ओपी के सअनि पुरन सिंह, सामंत कुमार दास, जिप सदस्य नरेश महतो, अरशद अंसारी, गणेश सोनी, धर्मराज राम, गुडू वर्मा, मो इम्तियाज, मुबारक हुसैन, मो गुलजार, शमीम अंसारी, अब्दुल अजीज सिद्दीकी, मो अफजल, अली मोहम्मद, गुलाम नबी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Peace committee meeting on Moharram and Karama in Kuju OP


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lrGYS4

Comments