सिमडेगा में जमीन अतिक्रमण की जांच शिकायत काे अधिकारियों ने सही पाया

बीरू पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जमीन अतिक्रमण किए जाने की शिकायत डीसी से किए जाने पर कार्यपालक दंडाधिकारी गांव जाकर मामले की जांच की। ग्रामीणाें ने डीसी से शिकायत की थी कि सरकारी जमीन पर प्रदीप टेटे के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। आम जनता के रास्ते को पंचायत बीरू अन्तर्गत गिरमा नदी पुल से ललकाडीपा, खीरा कुदर, भेलघुटरी मझखण्ड होते हुए बूढ़ापहाड़ गांव जाने वाले रास्ता के शुरू में ही गैर मजरूवा प्लाॅट है। उक्त प्लाॅट को अपने कब्जा में लेने के नियत से प्रदीप टेटे द्वारा जुताई का कार्य किया गया है। कच्चे रास्ते का इस तरह से जुताई किये जाने से गांव की जनता को बरसात के मौसम में आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। जिस पर उपायुक्त ने कार्यपालक दण्डाधिकारी मो शहजाद परवेज को जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया था। दण्डाधिकारी ने उक्त स्थल पर रविवार काे पहुंचकर मामले की जांच की। जांचोपरांत पाया गया कि लोगों द्वारा प्रदीप टेटे के विरूद्ध लगाया गया आरोप सही है। उन्होंने आवश्यक कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन सुपुर्द किया तथा गिरमा नदी पुल से ललकाडीपा, खीरा कुदर, भेलघुटरी मझखण्ड होते हुए बूढ़ापहाड़ गांव के टुटे-फुटे रास्ते की मरम्मति के लिए भी अनुशंसा की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YP4TRF

Comments