पुलिस विभाग अपने ही अफसरों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसा ही एक मामला सामने है। एक पुलिस पदाधिकारी ने अपने ही बेटे के विरुद्ध लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी एएसआई नरेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई है, जो विशेष शाखा में पदस्थापित हैं। नरेंद्र सिंह ने आवेदन में कहा है कि उनका 26 साल का बेटा सुशांत कुमार सानू 7 वर्षों से लगातार घर में मारपीट करता है।
अक्सर नशे में घर आता है और मां-बहन के साथ गाली-गलौज कर मारपीट करता है। मारपीट के बाद वह घर का सारा सामान बाहर फेंक देता है। उनके साथ भी बदसलूकी करता है। सानू उनकी जान लेने पर उतारू है। इसलिए, पुलिस उनकी मदद करे और उनके बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजे। लेकिन उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एएसआई ने एसएसपी को आवेदन देकर बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है।
अपार्टमेंट में रहने वाले हवलदार की बेटी के साथ कर चुकी है बदतमीजी
नरेंद्र सिंह ने बताया कि एसएसपी को दिए आवेदन में कहा है कि वे जिस यूएस टॉवर में रहते हैं, वहां 32 फ्लैट हैं। फ्लैट में रहने वाले लोग भी उससे परेशान हैं। इससे पहले उसने वहां एक हवलदार की बेटी के साथ बदसलूकी की थी, जिसके बाद हवलदार ने उसके विरुद्ध गोंदा थाना में आवेदन दिया था। इसलिए, आने वाले समय में अन्य लोगों को उससे परेशानी नहीं हो, इसलिए पुलिस सुशांत कुमार सानू को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कृपा करे। थाना से कार्रवाई नहीं होने पर एएसआई नरेंद्र सिंह मानसिक रूप से परेशान हैं।
पिता ने कहा... बदमाशों के साथ है उसकी दोस्ती
नरेंद्र सिंह पुरानी लाइन यूएस टॉवर स्थित फ्लैट में रहते हैं। कहा कि उनका बेटा का बदमाशों के साथ दोस्ती है। आवेदन में लिखा है कि पहले भी उसके विरुद्ध लोअर बाजार थाने में उन्होंने एक आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने दोबारा आवेदन एसएसपी को दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lwZ0T4
Comments
Post a Comment