हरियाजाम में कोलकर्मी व जवानों को बंधक बनाकर केबल की लूट, पुलिस ने मामला दर्ज किया

ईसीएल मुगमा क्षेत्र की हरियाजाम कोलियरी के कुहुका गांव स्थित वीटी पंप हाउस में बुधवार की रात केबल लुटेरों के दल ने तीन कोलकर्मी और होमगार्ड के दो जवानों को बंधक बनाकर 50 मीटर केबल लूट लिए। सूचना पाकर निरसा पुलिस एवं सीआईएसएफ दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने बंधक बने तीनों कोलकर्मी की जमकर पिटाई कर दी, वहीं दो कोलकर्मियों को पूछताछ के लिए थाना ले आई। गुरुवार की सुबह पूर्व विधायक अरुप चटर्जी के नेतृत्व में लोग हरियाजाम कोलियरी की 4 एवं 5 नंबर इंकलाइन का उत्पादन ठप कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर निरसा थाना पहुंचे।

इस दौरान राजद नेता तारापदो धीवर भी मजदूरों के समर्थन में निरसा थाना पहुंचे। निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा भी निरसा थाना पहुंचे। अरुप चटर्जी ने कोलकर्मियों के पिटाई को लेकर निरसा थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह को झाड़ पिलाई। निरसा एसडीपीओ ने मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद लोग शांत हुए। फिर गुरुवार की दोपहर एक बजे हरियाजाम कोलियरी का उत्पादन शुरू हुआ। केबल लूट के मामले में कोलियरी प्रबंधन ने निरसा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। लूटे गए केबल की कीमत 50 हजार रुपए बताई जा रही है।

बंधक बने कोयलाकर्मियों पर ही पुलिस ने लगाया केबल चोरी कराने का आरोप

बंधक बने पंप ऑपरेटर अरविंद ठाकुर एवं राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार की संध्या साढ़े सात बजे उनके अलावा इलेक्ट्रिशियन लोबिन महतो एवं दो होमगार्ड के जवान नटवर शर्मा व धनंजय सिंह वीटी पंप में मौजूद थे। इसी बीच 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद केबल लुटेरों के दल ने पंप हाउस में धावा बोल दिया।

लुटेरों ने सभी को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया। संयोगवश उस समय लोबिन महतो शौच के लिए गया हुआ था। लोबिन ने केबुल लुटेरों के उत्पात की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। केबल लुटेरों के जाने के बाद बाद पहुंची निरसा पुलिस व सीआईएसएफ उन्हें बंधनमुक्त किया। जैसे ही कमरे से बाहर निकले, वैसे ही निरसा पुलिस हमारी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने हम लोगों पर ही केबल चोरी का आरोप लगा दिया।

अपराधी केबल लूटकर ले गए, वहीं बंधक बने कोलकर्मियों को ही लुटेरा बता पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी। शिकायत करने पर निरसा थानेदार दुर्व्यवहार करते हैं। इसकी शिकायत धनबाद एसएसपी के साथ डीजीपी को इसकी शिकायत की जाएगी।''अरुप चटर्जी, पूर्व विधायक, निरसा
पुलिस द्वारा कोलकर्मियों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।''
विजय कुशवाहा, एसडीपीओ, निरसा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Cable looted by capturing coal workers and soldiers in Hariajam, police registered a case


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EyUId1

Comments