धनवार बाजार में गंदगी का लगा है अंबार

धनवार बाजार गिरीडीह जिला में गिरीडीह के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार के रूप में विकसित हुआ है। जबकि कई अन्य क्षेत्र में गिरीडीह तो दूर पूरे झारखंड में अव्वल रही है। वहीं आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा मनाने व साज-सज्जा को लेकर पूरे झराखण्ड में चर्चित है। वहीं दूसरा पहलू विकास की बात करें तो झारखंड अलग होने के 20 वर्ष बाद भी विकास से कोसो दूर है। आज भी धनवार की हर गली-मुहल्ला में कचरों का अंबार लगा है तो कहीं जाम नाली के कारण नाली का पानी गलियों में बहता नजर आ जायेगा। कहने को तो धनवार भले ही नगर पंचायत बन गया हो पर जमीनी स्तर पर कचरों का अंबार सब कुछ बयां कर रही है।

स्थानीय व्यवसायिक वर्ग के लोगों की माने तो नगरवासी त्रस्त हैं और पदाधिकारी मस्त। इस संबंध में राजा चौक के व्यवसायिक राकेश कुमार, अशोक वर्मा, सागर वर्णवाल, राज कुमार, मुकेश वर्मा ने कहा कि राजधनवार बाजार में स्वक्षता अभियान या विकास को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कभी कोई पहल नहीं हुआ है। जब कभी त्योहार या विशेष पर्व आते हैं तो स्थानीय युवाओं या क्लब के सदस्यों के पहल पर सफाई अभियान चला कर धनवार बाजार की सफाई कराई जाती है। सरकारी व्यवस्था की कमी के कारण बाजार की गंदगी चौक-चौराहों पर फेंक दिया जाता है,

जिसके कारण गंदगी का अंबार लग जाता है और बदबू के कारण गंदगी के अगल-बगल की दुकानों में कोई ग्राहक तक आना नहीं चाहते। कई बार स्थानीय मुखिया तथा सीओ को जानकारी देने के बाद भी कोई पहल नही हो पाता है। आज भी धनवार के राजा चौक, बड़ा चौक, हटिया रोड, दुर्गा मंदिर परिसर मैदान, गांधी चौक, गांधी चौक स्थित बस पड़ाव सहित दर्जनों गली मोहल्लों में कचरे का अंबार लगा हुआ है पर देखने वाला कोई नहीं है। कहा कि धनवार बाजार की गंदगी वर्षों से राजनीतिक मुद्दा रहा है और एक बार फिर जैसे-जैसे नगर पंचायत चुनाव नजदीक आने लगी है। फिर से धनवार की गंदगी राजनीतिक मुद्दा बनने लगी है। और प्रशासन महज मूक दर्शक बन देख रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dundavar market is filled with dirt


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jsbb1D

Comments