शाैंडिक किसान क्लब की बैठक में कृषि कार्य काे बढ़ावा देने पर चर्चा

रविवार को सेवा भारती औैर शौंडिक किसान क्लब की बैठक विजय गरजा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में किसान क्लब के दायित्व को निर्वहन करने के लिए सचिव राहुल कुमार काे और कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार को मनोनीत किया गया। बैठक में किसान क्लब गठित कर अन्य सदस्यों को भी जोड़ने का प्रयास करने पर विचार किया गया और संभावित सूची भी बनाई गयी। बैठक में क्लब की गतिविधियों पर चर्चा के दौरान क्लब का गठन और बैंक में खाता खोलने पर सहमति हुई। ड्रिप इरिगेशन प्रकल्प की जानकारी दी गई और इच्छुक किसानों के बीच फॉर्म का वितरण किया गया। बैठक में किसानों की कठिनाई को देखते हुए एक कॉमन सेल काउंटर बनाने के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया। आगामी कार्य योजना के तहत सभी किसानों को ड्रिप इरिगेशन योजना में सम्मिलित करने हेतु फॉर्म का वितरण एवं संग्रहण करने का निर्णय हुआ। बैठक में सेवा भारती औैर शौंडिक किसान क्लब की बैठक प्रत्येक रविवार काे दोपहर दाे बजे कार्यालय में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तेजबल शुभम, अभय प्रसाद, प्रमोद कुमार माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34KuNtK

Comments