रैयतों को छल रहा है प्रबंधन : दसई

खतियानी रैयत परिवार उरीमारी की बैठक शुक्रवार को हेसाबेडा दुर्गा मंडप के प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से खतियानी रैयत परिवार के संरक्षक दसई मांझी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक दसई मांझी ने कहा कि खतियानी रैयत परिवार अपनी मांग नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास, नार्थ उरीमारी रेलवे साइडिंग से होने वाले प्रदूषण को रोकने और रोजगार देने को लेकर पिछले दिनों बिरसा परियोजना पदाधिकारी के साथ वार्ता की गई थी।

वार्ता मे पीओ ने रैयत परिवार के मांगो पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया था। लेकिन प्रबंधन ने अभी तक कोई पहल नहीं किया है। प्रबंधन रैयतों को छलने का काम करते आ रहा है।

बैठक मे तय किया गया कि उक्त मांग और प्रबंधन की वादा खिलाफी के विरोध में आगामी तीन सितंबर को होने वाली बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी।

मौके पर संरक्षक दसई मांझी, संजय टुडू, मुनीष मांझी, सीताराम किस्कु, जगमोहन मांझी, लोदो मांझी, सुरेश मांझी, सुबितराम किस्कु, परमेश्वर सोरेन, तालो हांसदा, शिकारी टुडू, भादो करमाली, पूरन टुडू, हेमलाल बेसरा, खेमलाल मांझी, बसंत सोरेन, राम बेसरा, जतरू बेसरा, लालदेव सोरेन, बरियत किस्कु, कृष्णा किस्कु, राजू पवरिया, बिहारी मांझी, प्रदीप किस्कु, संजीव सोरेन, भोला किस्कु, बिनोद सोरेन आदि लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gEID2U

Comments