मिहिजाम में लगे जांच शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं

शिविर में आप कोरोना की जांच कराने आए है...न कि बीमारी को घर ले जाने के लिए...इसलिए सचेत रहे। सोशल डिस्टेंंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र इंदिरा चौक निकट शिविर लगाकर कोविड 19 की जांच की गई। जहां रैपिड एंटीजेन किट द्वारा कुल 117 लोगों की जांच की गई जिसमें 3 कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं 18 लोगों का ट्रू नेट द्वारा जांच कर सेम्पल उदलबनी भेज दी गई है जिसका रिपोर्ट आने के बाद कोरोना संक्रमण का पता चल सकेगा। इस शिविर में लोग भीड़ लगाकर जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

इसके साथ ही जिले के विभिन्न अधिकारी के नेतृत्व में जगह जगह शिविर लगाकर जांच किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों की सैंपलिंग कराया जाए। जिससे एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति जांच से वंचित नहीं रह सके। बताया गया कि शिविर लगाकर जांच किए जाने के दौरान यह पता चला है कि बिना लक्षण वाले लोग भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। पहले रिपोर्ट आने में एक सप्ताह से भी अधिक का समय लग जाता था। लेकिन अब कोरोना की जांच में तेजी आयी है और आसानी से जांच हो रही है। रैपिड एंटिजन किट से आधा घंटे में ही रिपोर्ट का पता चल जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No social distancing practice in investigation camp in Mihizam


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hFXETC

Comments