प्लाज्मा थेरेपी शुरू करने के लिए ड्रग्स कंट्राेलर से मांगी गई अनुमति

धनबाद में प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से काेराेना संक्रमित मरीजाें के इलाज की तैयारी तेज हाे गई। प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू करने की औपचारिकता व कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पीएमसीएच स्थित ब्लड बैंक की ओर से लाइसेंस के लिए स्टेट ड्रग्स कंट्राेलर काे आवेदन किया गया है। आवेदन प्राप्त हाेने के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी स्थल का निरीक्षण करेंगे।

उनकी अनुमति के बाद ब्लड से प्लाज्मा अलग करने की प्रक्रिया व संक्रमित मरीजाें के इलाज की प्रक्रिया शुरू हाे जाएगी। बताते चलें कि पीएमसीएच स्थित ब्लड बैंक में कई साल पहले सेपरेटर की खरीदारी हुई थी, लेकिन कुछ कंपाेनेंट उपलब्ध नहीं रहने के कारण सेपरेटर शुरू नहीं हाे पाया। अब संक्रमित मरीजाें की बढ़ती संख्या काे देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर ब्लड सेपरेट काे शुरू करने की कवायद तेज हाे गई है।

फेरेसिस मशीन की खरीदारी की जाएगी
ब्लड सेपरेटर चालू करने के लिए फेरेसिस मशीन की खरीदारी भी की जा रही है। जिले में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज शुरू करने के लिए रांची में टेक्निशियन की ट्रेनिंग भी हाे चुकी है। ब्लड बैंक परिसर में सेपरेटर भी इंस्टाल किया जा चुका है। ट्रेनिंग ले चुका टेक्निशियन काे अन्य कर्मियाें काे प्रशिक्षित करने की जिम्मेवारी साैंपी गई है।

15 दिनाें का लग सकता है समय: ब्लड बैंक के प्रभारी डाॅ पीके सिंह ने बताया कि मरीजाें के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी की शुरुआत हाेने में पंद्रह दिनाें का समय लग सकता है। लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है। फेरेसिस मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया शुरू हाे गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Permission sought from Drugs Contraler to start plasma therapy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lxOVVR

Comments