बिरनी थाना अंतर्गत कोवाड-कोडरमा सड़क स्थित खुरजियो इरगा नदी पुल पर बुधवार देर रात को छड़ से लदा एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरा। घटना में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस के सहयोग से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह भीम आर्मी के नेतृत्व में घटना स्थल पर ही कोवाड़-कोडरमा सड़क को जाम कर दिया गया।
सड़क जाम का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला प्रभारी शेखर शरण उर्फ छोटा रावण के द्वारा किया जा रहा था। सड़क जाम करते हुए भीम आर्मी के लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि घटना में मृतक चालक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा सड़क जाम जारी रहेगा। इधर सड़क जाम होने की खबर मिलने के बाद सरिया-बगोदर के एसडीपीओ विनोद कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर नारायण चौधरी,
बिरनी थाना प्रभारी अनिल कुमार और सरिया, बगोदर, राजधनवार, जमुआ थाना के थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम हटाने के लिए पहल करना शुरू कर दिया। परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भीम आर्मी दोपहर के 12 बजे तक डटा रहा। ट्रक मालिक ने चालक के परिजनों को 60 हजार रुपया नगद दिया। इंश्योरेंस के तहत पूरा मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jldT8X
Comments
Post a Comment