ताबड़ताेड़ फायरिंग से एना आउटसाेर्सिंग में दहशत, एक-एक जिंदा बम और कारतूस व दाे खाेखे मिले

कुसुंडा क्षेत्र की एना आउटसाेर्सिंग परियाेजना शनिवार की दाेपहर गाेलियाें की तड़तड़ाहट से दहल उठी। 12-15 नकाबपाेश अपराधियाें ने परियाेजना के वी प्वांइट पर करीब 15-20 चक्र गाेलियां चलाईं। बम भी फेंका, हालांकि संयाेग अच्छा था कि उसमें विस्फाेट नहीं हुआ। परियाेजना में भगदड़ मच गई। वहां काम कर रहे कर्मी जान बचाकर भागे। एक गाेली ग्रेडर मशीन के शीशे काे छेदती निकल गई। 15 मिनट बाद अपराधी भाग गए।

खबर मिलने पर पुलिस बल के साथ सिंदरी डीएसपी, सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान पहुंच। पुलिस ने एक-एक जिंदा बम और कारतूस तथा दाे खाेखे जब्त किए। बम काे निष्क्रिय करने के लिए रांची से टीम बुलाई गई है। पुलिस ने शिमलाबहाल, भूली के इलाकाें में छापेमारी की, पर काेई नहीं मिला। एक जमसं नेता के घर से लाठी-डंडा जब्त किया। इस दाैरान करीब तीन घंटे तक परियाेजना का काम-काज ठप रहा। कर्मियों के मुताबिक, अपराधियों ने जिस तरह फायरिंग की, उससे लगता है कि उनका मकसद सिर्फ दहशत फैलाना था।

परियाेजना में घुसकर अपराधियाें ने जैसा उपद्रव मचाया है, उससे कर्मियाें मेंं दहशत है। ऐसी परिस्थिति में काम करना मुश्किल है। जिला प्रशासन सुरक्षा दे।’’
रवि अग्रवाल, प्रबंधक, आरके ट्रांसपाेर्ट

फायरिंग हुई है। एक जिंदा बम, कारतूस और दाे खाेखे मिले हैं। अपराधी पकड़े जाएंगे। रविवार काे बम निष्क्रिय किया जाएगा। रांची से टीम बुलाई गई है।’’
अजीत कुमार सिन्हा, सिंदरी डीएसपी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परियोजना में पड़ताल करने पहुंची पुलिस व बरामद बम-गोली-खोखे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QB8jD5

Comments