लगातार बारिश होने से खुल गई व्यवस्था की पोल, शहर की सड़कों पर बने गड्ढों में भरा पानी

पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसमें कई सड़कों की गुणवत्ता बारिश में धुल गई है। जो सड़कें हाल में बनी थी, वह भी टूटने लगी है। लिहाजा आवाजाही करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं जिसमें पानी भर गया है। ऐसे में पता ही नहीं चलता कि गड्ढा कहां है कितना बड़ा है।

इस गड्ढों से रोज बाइक चालक गिरते हैं। वहीं कई बार कार भी इन गड्ढों में फंस जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों और मुख्य सड़कों की हालत तो जर्जर है ही, शहर की भी कुछ सड़कें खस्ताहाल में है। कई मोहल्ले की सड़कें भी टूट गई है। जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया है। सड़कों की खराब हालत से लोगों ने अधिकारियों और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों को भी अवगत कराया लेकिन बात नहीं बनी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pole of the system opened due to continuous rains, water filled in pits on the streets of the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3b51TFR

Comments