शहर में बीएनएच, टीएमएच और टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में ही हो सकेगा एंटीजन टेस्ट

झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति व परिवार कल्याण विभाग की ओर से शहर के तीन अस्पतालों को रैपिड एंटीजन टेस्ट करने की मंजूरी मिली है। इनमें तामुलिया स्थित बीएनएच, टीएमएच व टाटा मोटर्स अस्पताल है। वहीं रांची के राज, सेंटेविटा और मेदांता अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे किसी भी अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट होता है तो वह नियम के विरूद्ध होगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

दरअसल, विभिन्न माध्यमों से विभाग को सूचना मिल रही थी कि निजी अस्पतालों के द्वारा बिना पूर्वानुमति के रैपिड एंटीजन टेस्ट का प्रयोग हो रहा है। रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की गाइडलाइन के अंतर्गत चिन्हित अस्पताल जिनके पास एनएबीएल एक्रीडेशन प्राप्त है, उन्हें प्राधिकृत किया है। बाकियों को टेस्ट की इजाजत नहीं दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Antigen test will be conducted at BNH, TMH and Tata Motors Hospital in the city


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lxQXp9

Comments