मेयर आशा बोलीं- पैसा पड़ा रहा, फिर भी विभाग ने निकायों काे नहीं दी फूटी काैड़ी, 1.75 करोड़ मिलने पर ही शहर में सड़क-नाली व स्ट्रीट लाइट के होंगे काम

मेयर आशा लकड़ा ने राजधानी का विकास रोकने का हवाला देते हुए फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने नगर विकास विभाग के अफसरों पर शहरी नगर निकायों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। बुधवार को निगम कार्यालय में मेयर ने मीडिया से कहा कि अभी तक कुल बजट की मात्र 18.61 फीसदी राशि ही खर्च हो पाई है। सरकार के पास पैसा पड़ा है, फिर भी नगर निकायों को फूटी कौड़ी नहीं मिली।

इतना ही नहीं, पिछली सरकार में नगर विकास विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाओं को रोककर पूरे शहर का भट्ठा बैठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को सबसे पहले विकास का रोड मैप तैयार करना चाहिए। पूर्व की योजनाओं को रद्द करके विकास का मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा है। इस वजह से आज रांची नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में विकास कार्य ठप हैं। आम लोगों की इन जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल 1.75 करोड़ रुपए की जरूरत है। इसलिए सरकार कोरोना का रोना बंद कर फंड दे, ताकि शहरी क्षेत्रों की जरूरतें पूरा की जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mayor Asha said - the money remained, yet the department did not pay the bodies, the road, drainage and street lights will be done only after getting 1.75 crores


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mqbVWq

Comments