कर्मियों को 90 पैसे प्रतिदिन अतिरिक्त वेतन व 50 पैसे मेडिकल एलाउंस मिलेगा, टाटा स्टील ने सरकार के आदेश के मुताबिक भुगतान का दिया निर्देश

टाटा स्टील ने झारखंड सरकार के आदेश के मुताबिक सभी ठेकेदारों को अपने ठेका कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर देने का आदेश जारी किया है। चीफ एचआरएम स्टील जीपी मिश्रा के हस्ताक्षर से सारे ठेका कंपनियों को निर्देश जारी किया गया है, जिसमें 1 अप्रैल 2020 से लागू किए गए नए न्यूनतम मजदूरी दर को लागू करने और उसका एरियर का भी भुगतान करने को कहा गया है।

इसके अलावा हर कर्मचारियों को 90 पैसे प्रतिदिन अतिरिक्त वेतन के साथ और 50 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से मेडिकल एलाउंस के रूप में पैसे देन को कहा गया है। 1990 में जारी किए गए बिहार के तत्कालीन श्रमायुक्त के मुताबिक, हर कर्मचारी को एक रुपए 40 पैसे अतिरिक्त भुगतान करने को कहा गया है, क्योंकि जमशेदपुर में कर्मचारी छह दिन काम करते हैं। इसके तहत सरकार द्वारा जारी सर्कुलर को आधार बनाते हुए वेतन देने को कहा गया है।

कर्मचारियों की श्रेणी वेतन प्रतिदिन वीडीए

कौन कर्मचारी किस सी ग्रेड में आएंगे

अनस्किल्ड- मजदूर, स्वीपर, चौकीदार, क्लीनर, दफादार, पिउन, वाचमैन, वाइट वाशर

सेमी स्किल्ड- सिक्युरिटी गार्ड, फायरमैन, हेल्पर, खलासी, मेट और रोड मेट, कारपेंटर, फिटर, मिस्त्री, वेटर, अमीन, असिस्टेंट वायरमैन, चार्जमैन, ग्राइंडर, पंप अटेंडेंट

स्किल्ड- ब्लैकस्मिथ ग्रेड 2, ग्राइंडर ग्रेड 2, कारपेंटर ग्रेड 2, सिक्युरिटी गार्ड आर्म्स के साथ, चार्जमैन क्लास 2, एलएमवी का ड्राइवर, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड 2, फिटर ग्रेड 2, मुंशी, क्लर्क, टाइपिस्ट, टाइम कीपर, स्टोर असिस्टेंट, स्टोर कीपर, कंप्यूटर ऑपरेटर, एयर कंडीशनिंग ऑपरेटर, मैकेनिक ग्रेड 2, प्लंबर ग्रेड 2, लाइनमैन हाइटेंशन, मैसन ग्रेड 2, बावर्ची, कारिगर, मिस्त्री ग्रेड 2, पेंटर ग्रेड 2, सारंग, सर्वेयर, गैस कटर, वेल्डर ग्रेड 2, वायरमैन ग्रेड 2, वाइट और कलर वाशिंग, कंप्रेशर ऑपरेटर 2, कंक्रीट मिक्सचर ऑपरेटर जेनरल 1, रोड रोलर ग्रेड 2, बुलडोजर ऑपरेटर, ट्रैक्टर ऑपरेटर, सुपरवाइजर नन डिप्लोमा होल्डर, वाइब्रेटेर ऑपरेटर, ब्लास्टर, क्रेन ऑपरेटर ग्रेड 2, पंप ऑपरेटर ग्रेड 2

हाइली स्किल्ड- ब्लैक स्मित ग्रेड 1, कारपेंटर ग्रेड 1, रोल रोलर ग्रेड 1, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड 1, फिटर ग्रेड 1, लाइनमैन ग्रेड 1, वायरमैन ग्रेड 1, मैकेनिक ग्रेड 1, मैसन ग्रेड 1, पेंटर ग्रेड 1, प्लंबर ग्रेड 1, वेल्डर ग्रेड 1, वाइट वाशर ग्रेड 1, ऑपरेटिंग बैचिंग प्लांट ग्रेड 1, चार्जमैन क्लास 1, डोजर ऑपरेटर ग्रेड 1, डंपर ऑपरेटर ग्रेड 1, ड्राइवर एचवीडी, पंप ऑपरेटर ग्रेड 1, हेड बावर्ची, हेड खानसामा, ग्राइंडर ग्रेड 1, वाइब्रेटर ऑपरेटर ग्रेड 1, सुपरवाइजर डिप्लोमा होल्डर, हेड कारिगर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3839LZ9

Comments