कोरोनाकाल में कल सादगी के साथ मनाई जाएगी ईद-उल-मिलादुन्नबी, नाैजवान कमेटी ने कहा- इस साल बदले हुए हैं हालात, न निकले जुलूस
माेहम्मद साहब का जन्मदिवस यानी ईद-उल-मिलादुन्नबी 30 नवंबर काे शहर में सादगी के साथ मनाया जाएगा। पुराना बाजार नाैजवान कमेटी की बुधवार काे एक हाेटल में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। कमेटी के संस्थापक साेहराब खान और इमरान अली ने बैठक में कहा कि ईद-उल-मिलादुन्नबी के अवसर पर हर साल बड़ा जुलूस निकाला जाता है और श्रमिक चाैक पर विशाल मंच बनाकर वहां जुलूस का भव्य स्वागत किया जाता रहा है। इस साल हालात पूरी तरह बदले हुए हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए ईद-उल-मिलादुन्नबी के मौके पर नौजवान कमेटी ऐसी किसी गतिविधि से दूर रहेगा। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी के साथ मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाएगा। उन्हाेंने शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों और संगठनाें से भी अपील की कि इस बार ईद-उल-मिलादुन्नबी सादगी के साथ मनाएं और इस अवसर पर जुलूस नहीं निकालें। बैठक में ताजुद्दीन, सलाउद्दीन, अफजल अंसारी, हुमायूं रजा, अफसर, गुलाम मुरसालिन, हाजी इमरान, मुबारक अंसारी, फिराेज अली, आरिफ अली आदि भी माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oATPD8
Comments
Post a Comment