एडीएम सप्लाई, अपर समाहर्ता सहित कई अधिकारियाें ने बूथाें का किया निरीक्षण, अब 5 व 6 काे लगेगा विशेष कैंप

चुनाव आयाेग के निर्देश पर रविवार काे जिले भर में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया गया। सभी बूथाें पर कैंप लगाकर नए मतदाता का नाम जाेड़ने के लिए फाॅर्म 6 सहित अन्य जरूरी कागजात जमा कराया गया। नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 तथा त्रुटी संबंधी सुधार के लिए फाॅर्म 8 भर कर देना हाेगा। मतदान केंद्र बदलने के लिए प्रपत्र 8 ‘क’ भर कर दिया। विशेष अभियान के दाैरान संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने सह निर्वाची पदाधिकारी के साथ बूथाें का भ्रमण कर पुनरीक्षण का निरीक्षण किया।
अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम ने सिंदरी विधानसभा का, एडीएम सप्लाई संदीप कुमार दाेराईबुरु निरसा विधानसभा, एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने धनबाद विधानसभा के विभिन्न बूथाें का भ्रमण किया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 5 व 6 दिसंबर को भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 15 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें लाेगाें से विभिन्न तरह की आपत्ति और दावा लिया जाएगा। 5 जनवरी तक दावा और आपत्ति का निस्तारण और 15 जनवरी काे वाेटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mjRESZ
Comments
Post a Comment