
सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के समीप से शनिवार देर रात करीब 8 बजे पुलिस ने दो बोरा गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा का वजन करीब दस किलो है और उसकी कीमत करीब अस्सी हजार रुपए आंकी गई है। बताया जाता है कि बरामद गांजा को एक मारुति में लोड कर तीन लोग ले जा रहे थे। पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो तीनों तस्कर गांजा समेत वाहन को छोड़ कर अंधकार का फायदा उठाकर भाग निकले। अब वाहन के आधार पर पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को एसपी हृदीप पी जनार्दनन को सूचना मिली थी कि शहर के रास्ते लोहरदगा की ओर एक मारुति में तस्करी के लिए गांजा ले जाया जा रहा है। इसके बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व प्रभारी थाना प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम जैसे ही लोहरदगा रोड पहुंची, तो पुलिस वाहन को देख मारुति में सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी दौरान मारुति वाहन में सवार तीन लोग पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास वाहन खड़ा कर भाग निकले। पुलिस ने पैदल भी उनका काफी दूर तक पीछा किया। मगर अंधकार का फायदा उठाकर तीनों भागने में सफल रहे। इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो दो बोरा में भर कर रखे गए करीब 10 किलो गांजा बरामद किया गया। फिर पुलिस ने वाहन जपत कर थाना ले आई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fLBeAj
Comments
Post a Comment