
आदिवासी हो समाज महासभा और आदिवासी हो समाज युवा महासभा व सेवानिवृत संगठन के संयुक्त तत्वावधान में क्लब भवन हरिगुटू में संविधान दिवस मनाया गया। माैके पर भूषण पाट पिंगुवा ने कहा-इसी संविधान के बदौलत आज हम आवाज़ उठा पा रहे हैं। हमारे पास संविधान के जानकार लोगों की कमी नहीं है। रामेश्वर सिंह कुंटिया ने कहा कि मनुवादी व्यवस्था को समाप्त करने के लिए ही संविधान का निर्माण किया गया था।
मुकेश बिरूवा ने कहा कि आज के ही दिन 26 नवम्बर 1949 को भारत का संविधान को संविधान सभा की स्वीकृति मिली, इसीलिए इसे संविधान दिवस के रूप में माना एवं समझा जा रहा है। देवेंद्र नाथ चंपिया ने कहा की साउथ वेस्ट फ़्रंटियर एजेन्सी के रूप में एक शासक को लाया गया। इसके अधीन हमारे संविधान की रूपरेखा तैयार हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3q2hOvD
Comments
Post a Comment