
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को किसानों के पक्ष में देशभर में स्पीक अप फॉर फॉमर्स सोशल मीडिया कैम्पेन चलाया जाएगा। हैशटैग स्पीकअप फॉर फॉमर्स सोशल मीडिया कैंपेन के तहत सोमवार को सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कृषि मंत्री बादल और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चा-संगठनों के नेताओं द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देश के अन्नदाताओं की आवाज को बुलंद करेंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डाॅ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पार्टी की प्रमुख मांग है कि अपने अधिकारों का प्रयोग करने वाले किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार हिंसा तथा अत्याचार बंद करें और किसानों की आवाज तथा उनकी परेशानियों को सुनें। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्त्ता और समर्थक एक से डेढ़ मिनट का वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के साथ ही किसानों तथा आमजन के हित में जारी लड़ाई को तेज करने का संकल्प लेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KMko8R
Comments
Post a Comment