
चांडिल थाना के सहरबेड़ा एनएच-33 पर दलमा गेट के पास शनिवार को एक युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
युवक की पहचान गुंजन कुमार लाल के रूप में की गई। वो अपने माता-पिता के साथ बाराद्वारी में रहता था। गुंजन के पिता प्रदीप कुमार लाल ने बताया कि बेटा घर पर बिना कुछ बताए अपनी बाइक से सुबह 4 बजे निकल गया था। जब काफी देर तक वापस नहीं आया तो मैंने उसके फोन पर कांटेक्ट किया। उसने अपना लोकेशन भेजा। इसके कुछ देर बाद जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो गुंजन की लाश पड़ी हुई थी। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक को ट्रक कुचलकर भाग निकला होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qg6egL
Comments
Post a Comment