
धुरकी थाना क्षेत्र के बीरबल गांव के एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। घटना झारखंड सीमा से सटे यूपी के विंढमगंज रेलवे स्टेशन की रविवार देर रात की है। युवक ने सुसाइड क्यों किया, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया होगा। ग्रामीणों के अनुसार, युवक रविवार सुबह भी सुसाइड के ख्याल से स्टेशन पहुंचा था पर लोग उसे समझाकर वापस घर ले आए थे।
युवक की पहचान बिगन यादव के 24 साल के बेटे वीरेंद्र यादव के रूप में की गई। वीरेंद्र यादव ने नगर उंटारी की ओर से जा रही ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों एवं रेलवे प्रशासन ने घटना की सूचना परिजनों को दी। शव को आरपीएफ ने पोस्टमॉर्टम के लिए रेणुकूट ले गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके के बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37fo22G
Comments
Post a Comment