
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र सुनसुनिया गेट के पास टैंकर की चपेट में आकर स्कूटी सवार एक महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार की है। महिला सुबह ड्यूटी जा रही थी और इसी दौरान उसे टैंकर ने टक्कर मार दी। हेलमेट पहनने के बावजूद महिला के सिर पर गंभीर चोट आई। इससे घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया।
महिला की पहचान परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी निवासी दीपा कौर (35) के रूप में की गई। वो स्कूटी से डिमना रोड स्थित अपने कार्यालय जा रही थी। घटना में महिला की स्कूटी और हेलमेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घायल अवस्था में लोगों ने उसे ऑटो से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दीपा को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे। शव को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। दीपा के दो बच्चे भी हैं। आसपास के लोगों ने बताया टैंकर ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारा था। इससे महिला सड़क पर जा गिरी। बताते चलें कि सुनसुनिया गेट के पास लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पूर्व भी इसी जगह पर बाइक सवार युवक को टेलर ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lpGkTL
Comments
Post a Comment