
पाकरटांड थाना क्षेत्र के केंउदडीह डोभापानी गांव में पारिवारिक विवाद में बेटी ने लाठी से पीट पीट कर पिता की हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार केउनडीह डोभापानी निवासी राजेश खाना खाकर बाहर बैठा था। इसी बीच किसी बात को लेकर अपनी बेटी और पत्नी से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की आक्रोशित पुत्री ने अपने ही पिता को लाठी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
अधमरा करने के बाद सोनी ने अपने पिता राजेश को इस ठिठुरन भरी ठंड में बाहर ऐसे ही छोड़ दिया। जिससे पिटाई होने के बाद बाहर ठंड में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार राय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। पुलिस ने आरोपी सोनी को महिला पुलिस बल के साथ पहुंच कर गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37dpB1f
Comments
Post a Comment