
राजगंज थाना क्षेत्र में रविवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों में एक ही हालत चिंताजनक बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीण व पुलिस की मदद से घायलों को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से धनबाद भेजा गया। इधर, पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। पहली दुर्घटना सुबह साढ़े सात बजे जीटी रोड स्थित खरणी मोड़ में हुई।
इसमें तोपचांची थाना क्षेत्र के ढांगी निवासी दीपक बास्की की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दीपक बाइक से अपने मामा घर बेलटांड़ जा रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित होकर वह अपने आगे जा रहे एक अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी। इससे दीपक सड़क किनारे बने नाले से टकरा गया। इस दुर्घटना में दीपक के सिर पर गहरी चोट लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37h0NFq
Comments
Post a Comment