
मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और झामुमाे सुप्रीमाे शिबू साेरेन शुक्रवार काे साेबरन साेरेन का शहादत दिवस मनाने गाेला के लुकैयाटांड़ पहुंचे थे। महाजनी प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने के कारण सीएम के दादा स्व. साेबरन साेरेन की इसी जगह पर 63 साल पहले हत्या कर दी गई थी। सीएम ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद लाेगाें काे काेराेना वायरस से बचकर रहने काे कहा।
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन अपने पिता शहीद सोबरन सोरेन काे श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो उठे। शिबू साेरेन ने कहा कि महाजनी प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने के कारण बरलंगा के लुकैयाटांड़ स्थित परचांडु पहाड़ की तलहटी में उनकी हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने पिता के अधूरे काम काे पूरा करने का बीड़ा उठाया। इसी का नतीजा है कि आज हम समृद्ध झारखंड में सुरक्षित हैं। कार्यक्रम में झामुमाे का काेई विधायक या मंत्री नहीं दिखा। केवल रामगढ़ विधायक ममता देवी मौजूद रहीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4iTRW
Comments
Post a Comment