सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर परमवीर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के 20823 लाभुकों के बीच कुल 60 करोड़ 60 लाख 18 हजार 186 रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिला में कुल 20.68 करोड़ रुपए की 30 योजनाओं का शिलान्यास एवं 155.48 लाख रुपए की 68 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। तथा जेएसएलपीएस के द्वारा पलाश मार्ट का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम में अनुकम्पा के आधार पर 04 नियुक्त आश्रितों को भी नियुक्ति पत्र एवं 12 नवनियुक्त सेविका/सहायिकाओं को भी अतिथियों द्वारा चयन पत्र सौंपा गया।
इस मौके पर उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण करते हुए जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी दी तथा जिले में पर्यटन के विकास की असीम संभावना बताया। कार्यक्रम में गुमला विधायक भूषण तिर्की, सिसई विधायक जिगा सुसारन होरो, नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उराँव, उपाध्यक्ष नगर परिषद कलीम अख्तर सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hr7A45
Comments
Post a Comment