तैमारा घाटी में 236 वाहनों की जांच, 3.40 लाख का कटा चालान

तैमारा घाटी एरिया में शनिवार को डीटीओ प्रवीण कुमार प्रकाश ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान 236 छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की गई। वाहन के कागजात और ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई।

जांच में 21 वाहनों को सड़क सुरक्षा कानूनों और विभिन्न परिवहन नियमों का उल्लंघन करता पाया गया। इन वाहनों से कुल 3.40 लाख रुपए का दंड वसूला गया। डीटीओ ने कहा कि डीसी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वाहनों में सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन व वाहन के पेपर आदि की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
236 vehicles checked in Taimara valley, 3.40 lakh chopped challans


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JlbWwY

Comments