गुलमोहर हॉस्पिटल के कोरोना जागरूकता शिविर में 275 लोगों की हुई फ्री जांच

गुलमोहर हॉस्पिटल की अोर से रविवार को बूटी बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में कोरोना जागरूकता सह स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। हॉस्पिटल के डॉ. अंचल कुमार और डॉ. रचना कुमार ने मरीजों की जांच की। यह आयोजन प्रतिवर्ष डॉ. अंचल कुमार के स्वर्गीय पिता की पुण्यस्मृति में किया जाता है।

शिविर में कुल 275 मरीजों की फ्री जांच की गई। सभी जरूरी दवाई भी मुफ्त उपलब्ध कराई गई। दवाओं के साथ कोरोना बचाव के लिए फ्री मास्क बांटे गए। दो दिव्यांगाें को क्रमश: श्रवण यंत्र और बैसाखी दिया गया। कार्यक्रम में पार्षद गायत्री देवी, मुखिया जुगुन मुंडा, पवन कुमार, कुंदन कुमार, मनोज कुमार, डॉ. राजीव रंजन, मुनचुन कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rAEDaK

Comments