मझिआंव बाजार की भूमि को अतिक्रमणकारियों के द्वारा मुक्त कराने को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह ने ब्लॉक रोड स्थित आर के पेट्रोल पंप के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। विदित हो कि मुख्य शहर एवं ब्लॉक रोड सड़क के अगल बगल में अतिक्रमणकारियों के द्वारा भूमि को अतिक्रमण किए जाने के कारण आए दिन जाम एवं दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी रहती है। जिसको लेकर भारतीय किसान संघ के जिला संयोजक वीरेंद्र कुमार सिंह ने 22 दिसंबर 2020 को अनुमंडल पदाधिकारी के नाम अंचलाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र देकर 1 सप्ताह के अंदर अतिक्रमणकारियों से भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई थी।
लेकिन ऐसा नहीं होने के कारण बाध्य होकर श्री सिंह ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इधर अनुमंडल पदाधिकारी जियाउल अंसारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचल निरीक्षक राजेंद्र कुमार झा ने धरना प्रदर्शन कर रहे श्री सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि सड़क को अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दे दिया गया है। पदाधिकारियों की उपस्थिति व प्रशासन के सहयोग से निश्चित रूप से शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। कहा कि अतिक्रमण करने वाले दिलीप साव, प्रदीप साव, कपिल शर्मा, पवन गुप्ता, शिवपूजन गुप्ता, धनंजय, गुरदेल, छट्ठू, अजीज, डॉली श्रृंगार स्टोर के संचालक पप्पू खलीफा, वैष्णवी श्रृंगार स्टोर, साहिल स्टूडियो, पान की गुमटी शंकर राम, गुमटी सह होटल संचालक सद्दाम खलीफा को नोटिस देने का निर्देश दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rBgssx
Comments
Post a Comment