पिता को खाना पहुंचाने जा रहे 8 साल के बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत, दादी और बहन जख्मी

हीरोडीह थाना क्षेत्र के जमखोखरो गांव में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे की 6 साल की बहन और दादी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बच्चा अपनी दादी और बहन के साथ ईट भट्‌ठे में कार्यरत पिता को खाना पहुंचाने के लिए जा रहा था। बीच रास्ते में सड़क क्रॉस करने के दौरान ट्रक ने उसे रौंद दिया। इधर, पुलिस ने भाग रहे ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।

मृतक की पहचान निरंजन कुमार दास के रूप में की गई। वहीं, निरंजन की बहन आरोही कुमारी और दादी चमेली देवी को घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने रेफरल अस्पताल, जमुआ पहुंचाया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रांची रेफर कर दिया गया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से लोगों ने चंदा वसूल उनकी मदद की।

निरंजन कुमार दास के पिता अनील दास जमखोखरो गांव में ईट भट्‌ठे में काम कर रहे थे। पिता को खाना देने के लिए मंगलवार को पांडेयडीह अपने घर से निरंजन अपनी बहन और दादी के साथ ऑटो से जमखोखरो पहुंचा। ऑटो से उतर तीनों ही सड़क पार कर रहे थे और इसी दौरान सीमेंट लदा एक ट्रक सामने आ गया और तीनों को ही रौंद दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटनास्थल पर रोते-बिलखते परिजन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pstx5F

Comments