लालू से मिलने आए तेज प्रताप काे करना पड़ा इंतजार

बिहार चुनाव के बाद पहली बार बिहार के हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने पिता आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने शनिवार की दाेपहर 12:30 बजे रिम्स पहुंचे। लेकिन जेल प्रबंधन से आदेश पत्र न मिलने के कारण उन्हें रूकना पड़ा। इस दाैरान 10 मिनट तक बरियातू थाना की पुलिस ने उन्हें राेक कर रखा। 12:40 बजे जब पुलिस प्रशासन काे चिट्ठी मिली, तब तेज प्रताप पेइंग वार्ड में भर्ती अपने पिता से मिलने के लिए गए। करीब ढ़ाई घंटे पिता के साथ बिताने के बाद वह दाेपहर 3 बजे बाहर निकले।

मीडिया से बातचीत करते हुए उन्हाेंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद अपने पिता का आशीर्वाद लेने और उनकी खराब चल रही तबीयत की जानकारी लेने के लिए आया था। इसके बाद उन्हाेंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जिस पार्टी के साथ रहती है, उसे ही खा जाती है। अरूणाचल प्रदेश का उदाहरण देते हुए उन्हाेंने कहा कि हर जगह जदयू टूट रही है। बिहार में भी यही हाेने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वजूद खत्म हाे गया है। डबल इंजन की सरकार हाेने के बावजूद भी बिहार में एनडीए काे राजद से ज्यादा सीटें नहीं मिलीं। किसानाें से जुड़े मुद्दाें से केंद्र सरकार घिर चुकी है, जिसका परिणाम आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव में देखने काे मिलेगा। माैके पर कमलेश यादव, धर्मेंद्र सिंह रवि प्रकाश जायसवाल, सुरेंद्र यादव, रंजन कुमार यादव सहित कई आरजेडी कार्यकर्ता माैजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tej Pratap came to meet Lalu and had to wait


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3puwaUj

Comments