जमशेदपुर में बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की ठेकेदार की हत्या, मस्जिद से बाहर निकलते ही किया हमला

आजादनगर थाना क्षेत्र के नूर कॉलोनी में मंगलवार को बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर एक ठेकेदार की हत्या कर दी। ठेकेदार नमाज पढ़ मस्जिद से बाहर निकल स्कूटी से घर जाने के लिए गली में घुसा ही था कि बदमाशों ने उसे तीन गोली मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से ठेकेदार को TMH पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मृतक की पहचान सदानुल हक उर्फ दानिश (35) के रूप में की गई। वो नूर कॉलोनी के ए ब्लॉक में अपने परिवार के साथ रहता था। दोपहर कॉलोनी में ही स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए आया था। वहां से बाहर निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उसपर फायरिंग कर दी। दानिश को तीन गोलियां लगी है। एक सीने में, दूसरी आंख के नीचे व तीसरी कमर के ऊपर।

फायरिंग की वजह से घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई। लाेगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी और दानिश को अस्पताल ले कर पहुंचे। घटना की वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दानिश के तीन बच्चे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश की हत्या की खबर सुन अस्पताल में रोते उसके बुजुर्ग पिता।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3psSduP

Comments