बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित वासेपुर के मारूफगंज में मंगलवार को एक घर से महिला की जली अवस्था में शव बरामद किया गया। उसकी हत्या का आरोप महिला के पति पर लगा। पुलिस आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, आरोपी का कहना है कि घर में विवाद होने के बाद पत्नी ने खुद से आग लगा अपनी जान दे दी।
पुलिस ने मृतका के गया (बिहार) निवासी मायके वालों को सूचना दे दी है। मृतका की पहचान शबनम खातून के रूप में की गई। दंपती के दो बेटे है। एक 5 साल का, दूसरा डेढ़ साल का। पति यूसुफ इकबाल प्लंबर है।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पति को हिरासत में लेकर थाना ले आई। महिला ने आत्महत्या की या फिर ये हत्या है, पुलिस इस मामले को सुलझाने में जुटी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WQXdNk
Comments
Post a Comment