ग्रामसभा ने फर्जी डीड पर जमीन की खरीद-बिक्री का किया विरोध

जमीन माफियाओं के खिलाफ बीसा के ग्रामीण उठ खड़े हुए हैं। बीसा पंचायत सचिवालय में शनिवार को ग्रामसभा कर फर्जी तरीके से वंशावली, डीड व कागजात दिखाकर जमीन की खरीद-बिक्री का विरोध किया गया। ऐसे जमीन दलालों को चेतावनी दी गई। बैठक की अध्यक्षता ग्रामप्रधान उमेश बड़ाइक ने की।

ग्रामसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर आरोप लगाया गया कि चंदन बड़ाइक, बबलू अंसारी, इसराज खान उर्फ छोटका, सेराज खान, इसहाक खान आदि फर्जी तरीके से विभिन्न इलाकों की जमीन की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। बैठक में बीसा मुखिया मानेश्वर मुंडा, पूर्व मुखिया सुषमा देवी, उपमुखिया मंजोती देवी, विजय मुंडा, कमलाकांत मुंडा, सोहन बेदिया, छत्रपति, बालेश्वर उरांव आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37RJ6hf

Comments