डालटनगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का मंगलवार को शव बरामद किया गया। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। इधर, परिजनों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
युवक की पहचान साजिद अंसारी के रूप में की गई। वो चैनपुर थाना क्षेत्र के बभण्डी निवासी खलील अहमद का पुत्र था। मंगलवार की सुबह नौ बजे रेल थाना को पटरी पर शव होने की जानकारी मिली। थाना प्रभारी किशुन प्रसाद का कहना है कि पोल संख्या 286/21-23 के पास साजिद का शव मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rAsKBt
Comments
Post a Comment