चोरों का आंतक, घर से पांच लाख के गहने और नकद चोरी

अरसंडे एसबीआई गली गोकुल मार्ग निवासी अमरेंद्र मिश्रा के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने पांच लाख से अधिक के सोने के गहने की चोरी कर ली। इसमें गले का हार का सेट, कंगन, मंगलसूत्र, कान की बालियां और चांदी के 10 सिक्के शामिल हैं।

चोरों ने घर में रखा 60 हजार नकद, 32 इंच का एलईडी टीवी, होम थिएटर सहित अन्य सामान ले गए। घटना मंगलवार की देर रात घटी। रात 1.30 बजे तक पुलिस की गश्ती टीम एसबीआई के आसपास ही थी। अमरेंद्र के बेटे पंकज ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KRuaXN

Comments