प्रदेश भाजपा महामंत्री प्रदीप वर्मा ने आरोप लगाया है कि जश्न में डूबी हेमंत सरकार ने शनिवार देर रात मोरहाबादी में आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों पर कहर बरपाया। अभ्यर्थियों को पुलिस ने रात के अंधेरे में उठाया और पीटते हुए खेलगांव ले गई। राज्य सरकार निरंकुश हो गई है। इस सरकार ने सत्ता मद में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। खेलगांव पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने घायल और गिरफ्तार पुलिस अभ्यर्थियों से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, पार्टी उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव शामिल थे। वर्मा ने कहा कि भाजपा प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि थे, पर उन्हें घायल युवाओं से मिलने से रोका गया। बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की निगरानी में सिर्फ दो-तीन युवकों से ही मिलने दिया गया। पांच लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, पर दोपहर तक उनकी चिकित्सा की कोई व्यवस्था नहीं थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nUqnY2
Comments
Post a Comment