विपक्षी खेमा ने यूनियन नेता भगवान सिंह पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, टुन्नू और सतीश सिंह ने समर्थक कमेटी मेंबरों संग की बैठक
टाटा वर्कर्स यूनियन के विपक्षी खेमे के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार टुन्नू चौधरी और महामंत्री सतीश कुमार सिंह के समर्थक कमेटी मेंबरों की बैठक मंगलवार को यूनियन कार्यालय में उपाध्यक्ष हरिशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के करीबियों को आड़े हाथों में लेते उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मंथन किया। बैठक में तय किया गया कि वे मजदूरों के बीच जाकर विस्तार से साक्ष्य के साथ प्रचारित करेंगे। विपक्ष ने बैठक में उपाध्यक्ष भगवान सिंह को टारगेट करते हुए कहा कि क्लब हाउस का संचालन तो यूनियन करती है, लेकिन उसमें टेंट हाउस, साफ-सफाई, मेंटेनेंस के नाम पर भी खूब घपला होता है। इसमें भी 500-100 एक हजार रुपए की कमिशनखोरी होती है। अपने रिश्तेदारों को गलत तरीके से रखवाने का आरोप भी लगाया गया है।
भगवान सिंह के खिलाफ यह भी आरोप लगाया गया है उन्होंने क्लब हाउस के पीछे गलत तरीके से जानवर रख व्यावसायिक उपयोग करते हैं। आवंटित क्वार्टर को भाड़े पर लगा कर कमाई करते हैं। ठेला वालों से भी पैसा वसूल करने का आरोप भगवान सिंह पर लगाया गया है। भगवान सिंह को मौकापरस्त बताते हुए विपक्ष ने कहा कि वे समय के अनुसार पलट जाते हैं। यह भी आरोप लगाया गया है कि 27 साल से जिस एचएसएम विभाग से कमेटी मेंबर है उसका आरओ 27 वर्ष से लंबित है, लेकिन ये नहीं करा पाए हैं। सीनियर को बाईपास करके स्वयं प्रमोशन और स्पेशल इंक्रीमेंट ले लिया। मीटिंग में संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, समरेश कुमार सिंह, मनोज कुमार झा, अजय कुमार, तरुण कुमार, संजीव तिवारी, संजय कुमार सिंह, अजय चौधरी, दिनेश कुमार, अभिनंदन सिंह, अभिनंदन कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह समेत 20 कमेटी मेंबर उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rGiEPk
Comments
Post a Comment