मोरहाबादी में धरना पर बैठे सफल अभ्यर्थियाें काे धमका कर भेजा घर

दूसरी मेधा सूची जारी करने की मांग काे लेकर माेरहाबादी मैदान में 30 नवंबर से धरना पर बैठे जिला पुलिस के सफल अभ्यर्थियाें काे रविवार की अहले सुबह जबरन खेलगांव ले जाया गया। वहां दिनभर सभी अभ्यर्थियाें काे पुलिस पदाधिकारियाें ने समझाया। जेल भेजने तक की धमकी दी।

इसके बाद देर रात सभी काे जबरन उनके घर भेज दिया गया। राज्य के विभिन्न जिले से आए 50 से ज्यादा पुलिस के सफल अभ्यर्थी दूसरी मेधा सूची जारी करने की मांग काे लेकर 30 नवम्बर से माेरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका के समीप धरना पर बैठे हुए थे। ऐसे में सरकार के वर्षगांठ काे लेकर कार्यक्रम की तैयारी चल रही है, जिसके बाद सभी काे जबरन माेरहाबादी से हटाकर खेलगांव भेजा गया। फिर वहां से घर भेज दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38KwtUC

Comments